पहली बार सेक्स करने से पहले ध्यान दें वरना पछताना पड़ेगा

पहली बार सेक्स करने से पहले ध्यान दें वरना पछताना पड़ेगा


नमस्कार दोस्तों ,

हर किसी के जीवन का सेक्स एक Important हिस्सा है जिस कारण यह काम हर किसी को पहली बार किसी ना किसी के साथ करना पड़ता है फिर यह matter नहीं करता कि वो लड़की है या लड़का।
 जब पहली बार सेक्स करने का मौका मिलता है तो उस समय अजीब सी चाहत और खुशी देखने को मिलती है और इसी खुशी के चलते इंसान कुछ ऐसी गलतियां कर जाता है जिसके चलते वह पूरी जिंदगी बर्बाद कर देते है क्योंकि "1st Impression is Last Impression"
ऐसे में हमें यह भी पता होना चाहिए कि शादी कि पहली रात में हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन-कौन सी बातें हमें नहीं करनी चाहिए. जिनसे की हमारा यह खूबसूरत लम्हा ना बिगड़े.

जानिए वह कौन सी बातें हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए:-

1. ज्यादा उत्तेजना से बचें. पहली बार सेक्स संबंध बनाते समय ज्यादा उत्तेजना से बचना चाहिए ज्यादा उत्तेजना होने से हमें चोट भी लग सकती है और हमारा हमारे साथी के सामने गलत इंप्रेशन पड़ता है.

2. मेरे पार्टनर की इच्छा का भी ख्याल रखना चाहिए चाहे वह लड़का हो या लड़की
हमें पाटनर की पसंद और नापसंद का भी ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-लिंग लंबा करने के घरेलू टिप्स


3. शादी के पहले रात को एक दूसरे के परिवार के बारे में कोई बात ना करें क्योंकि उन दोनों को उनके परिवार के बारे में सब पता होता है और ना ही परिवार के बारे में कुछ गलत बोलें इससे आपके बारे में गलत इंप्रेशन पड़ता है.

4. हमें कभी भी पागलपन और भूखे जानवर की तरह संबंध नहीं बनाना चाहिए आप जितना एक दूसरे को समझ कर सेक्स करेंगे उतना ही मजा दोनों को आएगा।

5. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता उसमें कुछ ना कुछ कमी और कुछ ना कुछ खूबियां जरूर होंगे तो यह जरूरी है कि उसमें ज्यादा से ज्यादा आप खूबियां ढूंढ ना की कमियां।

दोस्तों अगर आप अपनी शादी की पहली रात को इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी की नींव मजबूत हो जाएगी।
loading...

Comments

Popular posts from this blog

लिंग लंबा करने के घरेलू टिप्स

द्रौपदी के श्राप के कारण , कुत्ते करते है खुले में सहवास

कुछ इस तरह से द्रौपदी ने मनाया था पांच पांडव के साथ सुहागरात - Draupadi celebrated something like this with the five Pandavas.