ऐश्वर्या राय ने बेटी “आराध्या बच्चन” की देख-रेख करने के लिए रखी हैं इतनी नौकरानियाँ!
ऐश्वर्या राय ने बेटी “आराध्या बच्चन” की देख-रेख करने के लिए रखी हैं इतनी नौकरानियाँ!
बॉलीवुड अभिनेत्री “ऐश्वर्या राय” आखरी नज़र आयीं फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में 2016 में और आजकल अपनी अगली फिल्म “फन्ने खान” की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या नज़र आएँगी अभिनेता “राजकुमार राओ” और “अनिल कपूर’ के साथ और फिल्म को इस साल ईद के मौके पर किया जाएगा रिलीज़. ऐश्वर्या छे साल की बेटी “आराध्या” की माँ हैं. हाल ही में ऐश बनीं मशहूर मैगज़ीन “वोग इंडिया” के 2018 अप्रैल इशू की कवर गर्ल जिसमे वह नज़र आयीं टॉप विदेशी गायक “फैरेल विलियम्स” के साथ.(देखिये फोटोशूट की तस्वीरें यहां!)
ऐश्वर्या ने मैगज़ीन को इंटरव्यू देते वक्त बेटी आराध्य के बारे में भी कईं बातें की. ऐश्वर्या ने बताया की “मैंने कईं जगह पढ़ा है की लोगों को लगता है की अपनी बेटी का ख्याल रखने के लिए मुझे सारी मदत की ज़रूरत पड़ती होगी और मेरे पास बहुत सारी नौकरानियाँ होंगी; लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे आराध्या की देख-रेख के लिए केवल एक नैनी की आवश्यकता है और उसके लिए इतना काफी है.”
loading...
Comments
Post a Comment