हूबहू अपनी माँ जैसी दिखती है बॉलीवुड की यह 5 अभिनेत्री, आप भी देखिये
हूबहू अपनी माँ जैसी दिखती है बॉलीवुड की यह 5 अभिनेत्री, आप भी देखिये
दोस्तों अक्सर कईं बार आपने अपने दोस्तों को देखा होगा की वह अपने माता पिता की तरह दिखते है। मानो वह उनकी कॉपी ही लगते है। ऐसा ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी है। बॉलीवुड में काफ़ी ऐसे सेलिब्रिटी है जो बिल्कुल अपनी माँ या पिता की तरह दिखते है। वैसे ही आज हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के बारें में बतायेंगे जो अपनी माँ की तरह दिखती है। हूबहू अपनी माँ जैसी दिखती है बॉलीवुड की यह 5 अभिनेत्री, आप भी देखिये।1- सोनी राजदान और आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी है। वैसे ही आलिया भट्ट का चेहरा अपनी माँ से ज्यादा मिलता-जुलता है। इसलिये आलिया भट्ट बिल्कुल अपनी माँ की कॉपी लगती है।
2- सारिका हासन और श्रुति हासन
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रुति हासन की माँ सारिका हासन भी सुंदर अभिनेत्री है। श्रुति हासन की खूबसूरती बिल्कुल अपनी माँ सारिका हासन से ही मिली है। इसलिये श्रुति हासन सारिका हासन की कॉपी लगती है।
3- समीरा डिक्रूज और इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज की माँ समीरा डिक्रूज को शायद आपने पहले नहीं देखा होगा क्योंकि वह बॉलीवुड से दूर रहती है। यदि इलियाना की बात करें तो लगता है उनकी खूबसूरती अपनी माँ से मिली है। इसलिये इलियाना बिल्कुल अपनी माँ समीरा की तरह नज़र आती है।
4- पूनम सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की माँ पूनम सिन्हा सुंदर अभिनेत्री रह चुकी है। पूनम सिन्हा की पुरानी तस्वीरें देखकर पता चल जाता है की सोनाक्षी को इतनी खूबसूरती अपनी माँ से मिली है। इसलिये सोनाक्षी सिन्हा में उनकी माँ का चेहरा भी नज़र आता है।
5- बबिता और करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर की माँ बबीता बॉलीवुड की पुरानी पॉपुलर अभिनेत्री है। वैसे ही करिश्मा भी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री है। ऐसे में करिश्मा और बबीता की तस्वीर देखें तो करिश्मा बिल्कुल अपनी माँ की तरह नज़र आती है। करिश्मा की स्माईल में बिल्कुल बबीता दिखाई देती है। इसलिये करिश्मा अपनी माँ बबीता की कॉपी लगती है।
दोस्तों आपको इनमें से कौन सी माँ बेटी की जोड़ी सबसे ज्यादा अच्छी लगी? हमें कमेंट में जरूर बतायें और मनोरंजन से जुड़ी हर खबरों के लिये हमें फॉलो करना ना भूले। धन्यवाद्।
loading...
Comments
Post a Comment