क्रिकेट के पांच ऐसे झूठ, जिसे हम सब सच मानते है
क्रिकेट के पांच ऐसे झूठ, जिसे हम सब सच मानते है
बचपन में जो बातें हमें बता दी जाती हैं हम उसे ही सच मान बैठते हैं. फिर चाहे वह बात सच हो या झूठ इससे फर्क नही पढ़ता है. क्रिकेट में भी कई अफवाहें ऐसी हैं जिन्हें हम सभी बचपन में सच मान बैठे थे. अफवाहें ज्यादातर झूठ ही होती हैं. तो चलिए आपको ऐसी ही पांच अफवाहों के बारे में बताते हैं.यह भी पढ़ें :- दुनिया के 5 सबसे ज्यादा ईमानदार क्रिकेटर, पहला और दूसरा नाम आपको हैरान कर देगा
1. एबी डीविलियर्स को कई खेलों में महानता हासिल
एबी डीविलियर्स क्रिकेट के जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं. डीविलियर्स के बारे में एक अफवाह फैली की वह क्रिकेट के अलावा कई खेलों में उच्च स्टार पर खेल चुके हैं. जैसे रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन, फुटबॉल और स्विमिंग आदि. मगर अपनी ऑटोबायोग्राफी में डीविलियर्स ने इस बातों को गलत साबित किया. डीविलियर्स ने बताया कि उन्होंने हॉकी कॉलेज में खेली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने रग्बी को किसी भी स्तर पर नही खेला है.यह भी पढ़ें :- सलमान खान ने कहा, ये 2 शेर बल्लेबाज है मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी, दोनों एक से बढ़कर एक
2. एक गेंद पर 286 रन
इंग्लैंड के न्यूज़पेपर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 1865 में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेले गए एक मैच में एक गेंद पर 286 रन बने थे. बताया गया है कि विक्टोरिया पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और पारी की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने लम्बा शॉट लगाया और बॉल एक पेंड़ की शाखा पर जाकर अटक गयी. इस दौरान बल्लेबाजों ने दौड़ कर 286 रन ले लिए थे. इस दौरान विपक्ष ने गेंद खो जाने की अपील भी की मगर अंपायर गेंद को देख रहे थे इस लिए इस अपील को उन्होंने ख़ारिज कर दिया था.हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात का कोई साक्ष्य मौजूद नही है. इसलिए ये आज तक महज अफवाह ही है.
3. रिकी पोंटिंग के बैट में स्प्रिंग - विश्व कप 2003
2003 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था. कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. मगर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा एक स्कोर खड़ा कर दिया था. इस दौरान कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 121 गेंदों में 140 रन बना डाले. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 359 का स्कोर बना दिया था. वहीं भारतीय टीम 234 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी.मैच के अगले ही दिन अफवाह निकल पड़ी कि रिकी पोंटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगी हुई थी इसलिए वह इतने छक्के मार रहे थे. इसके बाद पोंटिंग के बल्ले की जाँच की गयी. जिसमें ऐसा कुछ नही पाया गया और पोंटिंग निर्देश साबित हुए.
4.
loading...
Comments
Post a Comment